यूपी: गोवंश के पेट भरने के लिए कटवा दी खड़ी फसल, लॉकडाउन के कारण बंद हो गई थी भूसा-चारे की सप्लाई

कोरोना संकट के चलते जानवरों को भी खाने पीने में दिक्कत हो रही है। प्रयागराज के गोपाल गो सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर करछना की गौशाला में हरे चारे व भूसे की कमी के कारण गोवंश जूझ रहे हैं। उन्हें इस हाल में देखकर ट्रस्ट के अध्यक्ष से रहा नहीं गया। 


उन्होंने गोशाला से सटे खेतों से खाने के लिए उगाए गए गेहूं की खड़ी फसल को कटवा कर गोवंश का पेट भरने का निर्णय लिया। गोशाला के एक सदस्य ने बताया कि अचानक लॉकडाउन की वजह से मंडी से भूसा-चारे की सप्लाई बंद हो गई। 

गोवंश के भूखे मरने की नौबत आ रही थी, इसलिए उन्होंने आपस में निर्णय लिया कि कई बीघे में जो गेहूं के खेत में फसलें हैं उन्हें ही कटवा कर गोवंश के खाने के लिए इंतजाम किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गोशाला से जुड़े हुए खेत मालिकों से भी बात करने का प्रयास किया जा रहा है।

उनसे पूछा जाएगा कि अगर वह भी अपने खेत के गेहूं कटवाने के लिए तैयार हैं तो गोशाला प्रबंधन उचित मूल्य पर उनके गेहूं खरीदकर गोवंश के पेट भरेगा।